Happy Diwali Status In Hindi Language | Happy Diwali 2020

Happy Diwali Status In Hindi | So friends after sharing the English collection of  Happy Diwali SMS today I am going to share happy Diwali status in Hindi language. I hope that you will like to share these Hindi messages. In India, many languages exist so that many peoples are searching for Diwali SMS in Hindi that why I have shared this collection for you.

Friends in this post you will find all types of Diwali SMS for friends, girlfriend, and family. You can copy this SMS and share it with anyone anywhere on the internet. Peoples love to share happy Diwali SMS on their social media account that they are using. You can share these messages on any social media accounts like Facebook, Twitter, and Instagram also. In this guide, I am also sharing a good collection of happy Diwali images the link is displayed in the post. You can click and share these images with your loveable person. The happy Diwali is coming on this 14th November so that you can remember this date. I hope that you will like to share these quotes that I have shared below.


happy diwali status in hindi



Happy Diwali or Deepavali is the day of victory of light on the darkness. This gives a good message to peoples that there is a win for good. It gives us a good way to celebrate our life. It also has a great story because on this day Ravana was killed by Shri Ram that proves that God exists in this world. On this day peoples give a good looking design to their house with lights and diyas. I hope that you are also shining your house.
On this day children play with the bomb and other material. Peoples give some sweets to their neighbor and relatives. This is a great day in every Indian life. So let's celebrate this great day with some happy Diwali status in Hindi,  quotes, and messages by sharing with our friends


Happy Diwali Status In Hindi Language


happy diwali shayari in hindi


दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार॥ Happy Diwali

देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो..इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥

फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

क्या बताएं ग़ालिब अपनी नौकरी, ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी ……..कि अब तो दीवाली भी रूठ कर Sunday को जा पहुंची 😉😂😉😂😉😂
तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।

तुम्हारी आँखें पटाखा , तुम्हारे होंठ राकेट
तुम्हारे कान चरखड़ी , तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे एवं रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करे” सभी को हमारी और से दिवाली की हार्दिक

“दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .”

आपके लिए आए ऐसे यह त्योहार; जिसमे मिले आपको कैटरीना का प्यार; एश्वर्या की ममता और और अनुश्का का दुलार; अमीषा, करीना और दीपिका की लगन से; मुबारक हो आपको यह पावन त्योहार! शुभ दीपावली!

जब तक नकली मावा, नकली घी की मिठाई वाली खबरें न्यूज़ में नहीं आ जाती, तब तक लगता ही नही है की दिवाली आने वाली है। काश, आपको प्रदुषण-रहत और मिलावट-रहत दिवाली की बक्शीश हो!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.!

फूलों की शुरुआत कली से होती है; जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है; प्यार की शुरुआत अपनों से होती है; और अपनों की शुरुआत आपसे होती है! मंगलमय दिवाली!

एक दुआ मांगते हैं, हम अपने भगवान से; चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से; सब हसरतें पूरी हो आपकी; और आप मुस्कराएं दिलों जान से! शुभ दीपावली!

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे, बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..** शुभ दीवाली **

लक्ष्मी होती है बड़ी ही प्यारी; वो तो है सबको लुभाती सारी; साल में आता है एक दिन उनका; मना लो उन्हें बड़े प्यार से, कहीं निकल न जाए ये मौका

है रोशनी का यह त्योहार; लाये हर चेहरे पर मुस्कान; सुख और समृधि की बहार; समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार! इस पावन अवसर पर, आप सब को दिवाली का प्यार!

 

Related Article


दीपावली का पर्व राम जी के रावण का वध कर वनवास लौटने की खुशी में मनाया जाता है है. अन्य यह मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी जी केसर सागर से उत्पन्न हुई थी. साथ ही सागर मंथन से आरोग्य के देवता धन्वन्तरी और धन के देवता कुबेर भी प्रकट हुए थे.

दीपावली भारत में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है. दीपावली रौशनी का त्यौहार है. दीपावली के कुछ दिन पहले घरों, ऑफिस की साफ-सफाई किया जाता है. इस दिन दीयों से घर को रोशन किया जाता है. पटाखें फोड़े जाते है, देवी लक्ष्मी की पूजा किया जाता है, विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाया जाते है.


कुमकुम भरे क़दमों से आई लक्ष्मी जी आपके द्वार; सुख समपत्ति मिले आपको अपरमपार; इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी; आपकी सभी तमन्नाहें करें स्वीकार! शुभ दीपावली!

सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली... शुभ दीवाली ।


सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।

ख़ुशी हर रात चाँद बन के आये,
दिन का उजाला शान बन के आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
ये दिवाली ऐसी मेहमान बनके आये।

आई आई दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियां लायी,
धूम मचाओ, मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई।

शुभ दिवाली, Happy Diwali


दीपावली का दीया जलता रहे आपको ढ़ेरो खुशियाँ मिलती रहे. हैप्पी दिवाली.

क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali…

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते; अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते; ‘हम’ वो “”किंग हैं”” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए; दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
हैप्पी दिवाली!

दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI !!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !! WISHING U VERY HAPPY DIWALI”

धनतेरस’ में आप धनवान हो; ‘रूपचौदास’ में आप रूपवान हो; ‘दिवाली’ में आपका जीवन जगमगाता हो; ‘भाईदूज’ पर रिश्तों में मिठास हो…
शुभ दीपावली!

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ.
दीवाली की शुभकामनायें।

खुशियाँ हों overflow,
मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
आपको और आपके समस्त परिवार को
दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!

Sri Ram Ji Aapke Ghar Sukh Ki Barsat Karen,
Dukhon Ka Naas Karen.
Prem Ki Phuljhari Aur Anar Aapke Ghar Ko Roshan Kare.
Roshni Ke Diye Aapki Jingagi Me Khusiya Layen.
Happy Diwali 2018!!!

Kumkum Bhare Kadmon Sey Aaye Laxmi Ji Apke Dawar,
Sukh Sampati Mile Aapko Apar,
Deepawali Ki Subhkamnain Kare Sweakar.
Happy Diwali 2019!!!

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।


I have shared all type of Happy Diwali Status In Hindi on this blog post. So friends lets shared our loves with a person who is most important in our life. This is a great time for you for sharing great quotes with your lover. You can share the happy Diwali messages for girlfriend on Whatsapp.
Diwali is a great and very big festival that is celebrated in all India. That why peoples love to visit India because there is a very good and great festival in the whole year. If you wish to visit India then you have welcome. So do not forget to share this post on Facebook, Twitter, and Instagram. Also share this post with your lover and boyfriend and show your love with them.